नमस्कार , क्या हाल है सबका, उम्मीद करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे। 2025 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला था वॉर टू और कुली के बीच में लेकिन वह लड़ाई पहले ही खत्म हो गई क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से प्रॉब्लम होती है तमिल फिल्म इंडस्ट्री के साथ। यह हिंदी रिलीज़ को कभी सीरियस नहीं लेते और इसीलिए 1000 करोड़ का नंबर क्रॉस नहीं कर पाते हैं। अब नया लफड़ा शुरू किया है कुली ने जिसके पीछे पूरी तमिल इंडस्ट्री का पावर लगा हुआ है क्योंकि 1000 करोड़ करने का सपना रजनीकांत सर के दांव पे लगा हुआ है।
इधर वॉर 2 का टीजर भी पब्लिक को उतना हिट नहीं किया जितना लोग 2025 की सबसे बड़ी फिल्म से एक्सपेक्ट कर रहे थे।
इसीलिए सबको लग रहा था वॉर टू और कुली के
वर्ल्ड वॉर में मीटर 50-50 हो गया है। लेकिन कल जो कुली के मेकर्स ने किया उसके बाद समझ लो हिंदी मार्केट में तो यही लगता है।
मजदूर ! जी हां कुली का नया टाइटल बता रहा हूं जो फिल्म के मेकर्स ने हिंदी मार्केट में रखने का फैसला किया है। क्यों कि शायद फिल्म के टाइटल कुली को लेकर कुछ पंगा हो सकता है क्योंकि ऑलरेडी हिंदी में इस नाम से मूवीस बन चुकी हैं। तो हो सकता है ना शायद ओरिजिनल वालों ने राइड्स बेचने से मना कर दिया होगा और यह मजदूर वाला ऑप्शन तो कुली के मेकर्स को एकदम फ्री में मिल गया होगा।
नाम में क्या रखा है? ये लाइन तो बहुत लोगो ने सुनी होंगी! लेकिन नाम में हे सब कुछ है। जहां कुछ नहीं चलता वह नाम चलता है। हा दोस्तो नाम और टाइटल बहुत मैटर करता है। फिर भी मेरी राय ये है आप जो भी फिल्म का नाम रखो जो पहले रखते हो उसे हे फाइनल रखो वरना नाम चेंज करोगे तो काम भी बिगड़ सकता है यार।
आपका क्या कहना है दोस्तो इस फिल्म टाइटल को लेकर, अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद।