"TrendyWale is your go-to blog for the latest trends in fashion, movies, lifestyle, and pop culture. Get expert insights, reviews, and tips on trending topics, fashion styles, movie releases, and more. Stay updated on what's hot and what's not!"

son of sardar 2 asardar hogi | क्या धूम मचाएगी सन आफ सरदार 2 ?

kya dhoom machayegi son of sardar 2 | क्या धूम मचाएगी सन आफ सरदार 2 ?

सन 2012 में दो फिल्मों में टक्कर हुई थी। जब सोशल मीडिया अपने पीक लेवल पे जरहा था यानी फेसबुक में वार हो रहा था फिल्मों को लेकर। एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म जबतक है जान और इसके सामने सन ऑफ सरदार जबरदस्त क्लेश देखने को मिला था। एक तरफ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी और दूसरे तरफ अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी और साथ में सलमान खान का सॉन्ग में कैमियो होना वह वह भाई वह वो भी क्या दौर था। लेकिन लेकिन दर्शकों को उस वक्त दोनों फिल्में बहुत पसंद आई और फैंस तो दोनों फिल्में देखे भी है। आज अजय देवगन फिर से अपना वही कॉमेडी वाला कैरेक्टर के साथ फिर से सन ऑफ सरदार 2 फिल्म लेकर आ रहे है। सच बताओ तो बॉलीवुड ऐसी फिल्मों की सख्त जरूरत है।
ऐसे जमाने में जब डबल मीनिंग डायलॉग्स और एडल्ट सींस को लोग कॉमेडी बताके बेचने लगे हैं, बहुत जरूरत है उन फिल्मों की जिन्होंने लोगों को विद फॅमिली हंसना सिखाया था। 13 साल बीत गए लेकिन यह सरदार आज भी उतना ही असरदार है। कोई व्गर सींस नहीं, कोई अश्लील शब्द नहीं सिर्फ अपनी कहानी से लोगों के चेहरे पे हंसी लाने वाला यह है सन ऑफ सरदार। अजय देवगन एंड टीम इस बार बॉक्स ऑफिस पे खजाना लूटने आए हैं एक ऐसी फिल्म के सीक्वल के साथ जिसका पार्ट टू किसी ने मांगा नहीं था। सन ऑफ सरदार 2 फाइनली 50 सेकंड का एक छोटा सा टीजर रिलीज हो गया है जिसमें हिंदी ऑडियंस को दोबारा एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म से मिलने का मौका दे दिया है।

टीजर का पहला सीन देखकर ही समझ आ जाता है इस बार फिल्म का स्केल बहुत बड़ा होने वाला है क्योंकि खेल देसी नहीं विदेशी होने वाला है पंजाब से डायरेक्ट स्कॉटलैंड। अजय टीजर में सैम तो सैम वैसे हे नजर आ रहे है जैसे कि पार्ट वन में थे। पता नहीं यार अजय सर फिटनेस देखकर पता ही नहीं चला पार्ट वन बनकर 13 साल बीत गया। हमारी लाइफ में 13 साल क्या कुछ नहीं बदला, लेकिन अजय सर वह क्या बात है मान गए। जब टीजर में अजय सर दो टैंकर पे खड़े होते है वह भाई फूल और कांटे वाला स्टंट आज भी याद रहेगा। उस स्टंट को बारखरार रखा अजय सर एंड टीम ने। इस अकेले सीन ने टीजर का काम पूरा कर दिया। कॉमेडी के साथ-साथ इस बार एक्शन का लेवल भी बड़ा दिखाई दे रहा है। काफी सारी गंस वगैरह हैं। एक नया विलेन भी आ चुका है। काफी लोग संजय दत्त को इस टीज़ में ढूंढ रहे होंगे। लेकिन पूरे टीजर में संजू बाबा कहीं भी नजर नहीं आए। लेकिन संजू बाबा फिल्म का हिस्सा जरूर होंगे। नो टेंशन। लेकिन जो चीज सन ऑफ सरदार को बाकी कॉमेडी फिल्मों से अलग बनाती है, वो यह कि इसका लीड हीरो बाकी मूवीज की तरह कोई मास्टरमाइंड चालाक इंसान नहीं होता। बल्कि एक भोलाभाला मासूम बच्चे जैसी हरकतें करने वाला साफ दिल का इंसान जो एंडिंग में अपने दुश्मन को भी खुद का फैन बनने पर मजबूर कर देता है। सेम फिर से वही पुराने स्टाइल में अजय देवगन इस नए टीज़ में नजर आ रहे हैं। और बेस्ट चीज यह है कि एक भी सीन झिझोरा या फिर जबरदस्ती टाइप फील नहीं हुआ। हां, बस जो बदल गए हैं वो है बाकी एक्टर्स। मृणाल ठाकुर को फिल्म
में देखकर काफी फ्रेश सा फील हो रहा है। मानो कि ना मानो इनका स्क्रीन प्रेजेंस बाकी एक्ट्रेस से काफी ओरिजिनल नेचुरल अलग ही फील होता है। टीज़ में देखा मैरीमी प्रपोज स्टाइल अजय एंड मृणाल का फायर नहीं वाइट फायर हो गया। सबसे बड़ा बदलाव इस फिल्म में हुआ है डायरेक्टर का। मतलब फिल्म का मास्टरमाइंड बदल चुका है और यह नए डायरेक्टर खुद पंजाबी इंडस्ट्री से आते हैं। मतलब फिल्म बॉलीवुड की है लेकिन ऑथेंटिक जेन्युइन पंजाबी स्टाइल में बनाई जाएगी जिसका सबूत है टीजर में दिखाए गए बाकी साइड कैरेक्टर्स। कुछ फनी होंगे तो कुछ सीरियस कैरेक्टर्स कहानी को फनी करेंगे। मुकुल देव का लास्ट स्क्रीन अपीयरेंस होगा तो कुछ पुराने एक्टर्स को कमबैक करने का मौका मिलेगा।

उम्मीद करते हैं सन ऑफ सरदार 2 से लोग समझेंगे पंजाबी इंडस्ट्री भी इंडियन सिनेमा है। वहां की कहानियां भी हमारी कहानियां हैं। यहां कोई भेदभाव नहीं चलेगा। शॉर्टकट लेकर फिल्म नहीं बिकेगा। यह पब्लिक है। बहुत से लोगों की जमा करके फिल्म बनाना कॉमेडी फिल्म नहीं है। कॉमेडी फिल्में के लिए भीड़ की भी जरूरत नहीं। भीड़ से याद आया कही हाउसफुल वाली फिलिंग तो नहीं आएगी न बॉस। पब्लिक को छिछोरा कॉमेडी नहीं चाहती क्यों कि आज के ज़माने रिल्स वाले आर्टिस्ट भी अच्छी खासी कॉमेडी करलें ते है। क्यों कॉमेडी सब को टॉप वाली चाहिए। जो भी सन ऑफ सरदार अपना कंटेंट पे जानी चाहती है हम उम्मीद करते है कि फिल्म अच्छी बने और अच्छी चले। आपका क्या राय है दोस्तो सन ऑफ सरदार 2 को लेकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment